MS Excel: Page Layout Menu
Page Layout Menu का उपयोग Excel Sheet के दिखावट (Appearance) और प्रिंट लेआउट (Print Layout) को सेट करने के लिए किया जाता है। इस मेन्यू की मदद से हम Page की Color, Background, Size, Orientation आदि को कंट्रोल कर सकते हैं।
________________________________________
Page Layout Menu में आने वाले मुख्य Groups:
1. Themes Group
2. Page Setup Group
3. Scale to Fit Group
4. Sheet Options Group
5. Arrange Group
________________________________________
Themes Group
Option कार्य / उपयोग
Themes पूरे Document की Design जैसे Font, Color, Effects बदलने के लिए।
Colors Current Theme के अंदर रंगों को बदलने के लिए।
Fonts Theme में इस्तेमाल हो रहे Font को बदलने के लिए।
Effects Theme में इस्तेमाल हो रहे Graphics Effects को बदलने के लिए।
नोट: यह विकल्प तभी अच्छे से कार्य करेगा जब टेक्स्ट को उचित Heading और Formatting में लिखा गया हो।
________________________________________
Page Setup Group
(1) Margins
• डॉक्यूमेंट के किनारे पर खाली स्थान सेट करने के लिए।
• Custom Margins: अपने अनुसार Margin सेट करने के लिए।
(2) Orientation
• Page की दिशा सेट करने के लिए।
o Portrait (लंबवत)
o Landscape (आड़े)
(3) Size
• Page का साइज़ चुनने के लिए जैसे A4, A3, Legal, Letter आदि।
• More Paper Sizes से Custom Size भी चुन सकते हैं।
(4) Print Area
• केवल चयनित Area को प्रिंट करने के लिए प्रयोग होता है।
• Clear Print Area से चयन हटाया जा सकता है।
(5) Breaks
• Page को टुकड़ों में बाँटने के लिए।
• Remove Page Breaks और Reset All Page Breaks से ब्रेक हटाए जा सकते हैं।
(6) Background
• Excel Sheet में Image या रंगीन Background जोड़ने के लिए।
• हटाने के लिए "Delete Background" का विकल्प मिलेगा।
(7) Print Titles
• हर पेज पर एक ही Heading को दोहराने के लिए।
• जैसे – “Top Row” को हर प्रिंटेड पेज पर दिखाना।
Print Title का प्रयोग कैसे करें:
1. डाटा तैयार करें जिसमें Heading हो।
2. Insert > Page Layout > Print Titles पर जाएँ।
3. "Rows to Repeat at Top" में उस Row को चुनें जिसे Repeat करना है।
4. OK पर क्लिक करें।
________________________________________
Scal
2025-07-15 07:18:46.279619